जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश


सवाई माधोपुर, 18 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु गुरूवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत छारोदा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान कलक्टर ने छारोदा सहित आसपास के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को प्राप्त परिवादों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्रेवल सड़क निर्माण, विद्यालय के खेल मैदान का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने, खुले कुएं को ढकवाने, दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करवाने, हैडपंप लगवाने, भूमि का आबादी क्षेत्र में रूपांतरण सहित कुल 14 मामले प्रस्तुत किए गए। कलक्टर ने अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया तथा शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय मीणा को ग्रीष्मकालीन अवधि को ध्यान में रखते हुए पेयजल की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस रात्रि चौपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, उपनिदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, तहसीलदार सवाई माधोपुर सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  यज्ञ और यज्ञमय जीवन से प़ाप्त होता है जन्म मरण चक़ से छुटकारा - यश
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now