कोहरे जनित हादसों के रोकथाम के लिए सुनिश्चित होनी चाहिए आवश्यक व्यवस्थाएं
डीग, 30 दिसंबर। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सर्दी के दौरान कोहरे जनित हादसों की रोकथाम के लिए सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार, पंचायत समिति, नगर परिषद, शिक्षा विभाग एवं कृषि विभाग यह सुनिश्चित करें कि बोरवेल सहित गहरे खड्डे ढके जाए ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना न हो।
बैठक में निर्देशित किया गया कि खुले मैनहोल, बोरवेल और नाले ढके जाएं। आवश्यक होने पर ऐसे स्थानों पर बैरिकेडिंग करवाते हुए पीएचईडी द्वारा पेयजल की नियमित सैंपलिंग करवाई जाए। संबंधित अधिकारियों से लिखित में सूचना मांगी गई है की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बोरवेल सहित गहरे खड्डे ढके गए है। परिवहन विभाग को सर्दी के मौसम के दृष्टिगत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ई-फाइल प्रणाली में चालू फाइलों को भी अपलोड करें और पीयूसी की मॉनिटरिंग के साथ-साथ नियमित फाइलें स्कैन की जाए। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों और कार्मिकों से राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत देने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के दौरान जो प्रकरण प्राप्त हो रहे हैं, उनका समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए। परिवादियों की समस्याओं का यथासंभव निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त पीएम सूर्य घर, ओवरलोडिंग वाहन की समस्या, पेंशन सत्यापन, राइजिंग राजस्थान में किए गए एमओयू सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। राइजिंग राजस्थान के 55 एमओयू में से 16 एमओयू अब क्रियान्वयन की अवस्था में है वहीं 29 एमओयू प्रकरणों में भूमि चिन्हित नहीं हो पाई है और संबंधित उद्यमी के तरफ से 10 आवेदन लंबित हैं। जिला कलेक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह नियमित मॉनिटरिंग करते हुए सभी एमओयू की शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।