आरएसआरडीसी को बैठक में न आने पर जारी होगा शोकॉस नोटिस
डीग, 25 फरवरी। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सड़क सुरक्षा बैठक में आरएसआरडीसी अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर मीटिंग मेंबर सेक्रेटरी अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वे संबंधित अधिकारी के खिलाफ शोकॉस नोटिस जारी करे। उन्होंने आज के बैठक के कार्यवृत्त में भी इसे सम्मिलित करने के दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को बेहतर सड़क सुरक्षा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश है। ऐसे में संबंधित विभागों द्वारा ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परिवहन, पुलिस, रोड ओनिंग एजेंसी और लोकल बॉडी ब्लैक स्पॉट्स पर प्रस्तुत करें रिपोर्ट
जिला कलेक्टर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में सड़क सुरक्षा की बैठक ले रहे थे। उन्होंने गत मीटिंग के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर न करवाने को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बैठकों के प्रति उदासीनता दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग रोड ओनिंग एजेंसी और लोकल बॉडी की कमेटी उक्त ब्लैक स्पॉट्स पर जाकर तत्काल अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अब दुर्घटना के मामलों में आईरेड पोर्टल पर उक्त प्रकरण के अपलोड होने के पश्चात ही इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर नियुक्त किया जा रहा है। वही ओवरलोडिंग के संबंध में कलेक्टर ने परिवहन विभाग को कार्रवाइयों में इजाफा करने के निर्देश दिए हैं। इसकी अतिरिक्त सड़कों पर पर्याप्त मार्किंग, साइन बोर्ड, वाहनों में रिफ्लेक्टर इत्यादि जरूरी कार्यों को सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पाइपलाइन डालने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त मामले में 176.21 किलोमीटर रोड की कराई गई मरम्मत
जल जीवन मिशन में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पीपीटी के माध्यम से डीग जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में जल जीवन मिशन की पिछली बैठक में जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए 31 और आंगनबाड़ियों में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त एफएचटीसी में 73.69% कार्य 23.2.2025 तक पूर्ण कर लिया गया है। जिले में आमजन द्वारा पाइपलाइन डालने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त करने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में श्री कौशल के निर्देश के पश्चात 10.87 किलोमीटर की रोड रिपेयरिंग की जा चुकी है। वही 30.05 किलोमीटर सड़क की मरम्मत अभी बाकी है। जिले में कुल 176.21 किलोमीटर की रोड मरम्मत की जा चुकी है। दूसरी तरफ जल जीवन मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार अंतः ग्रामों की अवसंरचनाओं का संचालन एवं संधारण ग्राम स्तरीय गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जाना है। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित योजनाओं की सफल संचालन एवं संधारण हेतु सरकार द्वारा संचालन एवं संधारण नीति तैयार की जा रही है। योजनाओं का संचालन एवं संधारण उक्त नीति के अनुसार किया जाना प्रस्तावित है।