अंतर्राज्यीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था को बनायें रखें – जिला कलक्टर,
जिला कलक्टर ने कानून व्यवस्था के संबंध में की समीक्षा बैठक
भरतपुर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से शुक्रवार को आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अंतर्राज्यीय जिलों के जिला अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हरियाणा के नूँह मेवात, उत्तरप्रदेश के आगरा व मथुरा जिले के संबंधित अधिकारियों से संयुक्त खुफिया जानकारी साझा करने के साथ ही सीमा पर विभिन्न संदिग्ध वाहनों व हथियारों का आवागमन पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधियों को चिन्हित कर जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी के साथ लगाम लगाने के लिए तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।
श्री लोकबंधु ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपराधिक गतिविधियां जो चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं उन पर प्रभावी नियंत्रण करना आवश्यक है साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन के प्रमुख स्थानों पर चैकपोस्ट लगाने एवं संवेदनशील हॉटस्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण कर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें।
श्री लोकबंधु ने जिले में स्वतंत्र, पारदर्शी, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अवैध व नकली मदिरा वितरण, अवैध हथियार, नगदी एवं संदिग्ध तत्वों पर रोकथाम तथा अंतर्राज्यीय अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बयाना के 40 मतदान केंद्र व नदबई के 10 मतदान केंद्र आगरा जिले से लगते हैं। विधानसभा क्षेत्र भरतपुर के 5 मतदान केंद्र मथुरा जिला एवं 14 मतदान केंद्र आगरा जिला के सीमा से लगते हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र डीग व कुम्हेर के 41 मतदान केंद्र मथुरा जिले की सीमा से लगते हैं।
विधानसभा क्षेत्र नगर के 5 मतदान केंद्र मथुरा की सीमा से लगते हैं और विधानसभा क्षेत्र कामा के 48 मतदान केंद्र मेवात, हरियाणा की सीमा से जुड़े हैं। वही 10 मतदान केंद्र मथुरा जिले की सीमा से लगते हैं एवं नोनेरा ग्राम के 3 मतदान केंद्र नूह मेवात हरियाणा मथुरा उत्तर प्रदेश दोनों से लगते हैं। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बॉर्डर चेक पोस्ट, स्थानीय बस्ती, छोटे कस्बे व रिमोट ग्रामीण पॉकेट्स में संदिग्ध तत्वों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया के दौरान फ्लाईंग स्क्वायड व अन्य निगरानी टीमें निरन्तर पूर्ण सजगता के साथ निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए साथ ही शराब की दुकानें निर्धारित समय पर बंद की जानी सुनिश्चित की जाएं व वाहनों की गहन जांच की जाए।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था में बाधा बनने वाले असामाजिक तत्वों की रोकथाम हेतु समन्वित कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं गोपनीय रखी जाएं। उन्होंने बताया कि जिले में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों व आदतन अपराधियों को चिन्हित किया जाकर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वीसी के माध्यम से जुुडे निकटवर्ती राज्य हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आपसी समन्वय से संयुक्त कार्यवाही व सहयोग करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार सहित निकटवर्ती राज्यों के जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।