गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 22 जनवरी। जिला कलक्टर शुभम चौधरी बुधवार को गंगापुर सिटी दौरे पर रही। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने एमएलए, एमपी लेड से स्वीकृत कार्याे की समीक्षा कर लंबित कार्यों को करवाने वहीं शुरू नहीं हो सकने वाले कार्यों सूची उपलब्ध करवाने के लिए विकास अधिकारी बामनवास एवं गंगापुर सिटी को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमित रूप से संतुष्टीपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 90 दिन से अधिक की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। उपखण्ड मुख्यालय पर सीमाज्ञान, अतिक्रमण, भूमि विवाद जैसे प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करें इस प्रकार के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का फिल्ड विजिट कर साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को प्रदान किए।
बैठक में उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्याओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्याे के द्वारा खोदी गई सड़कों की तुरन्त प्रभाव से मरम्मत की जाए। उन्होंने एसडीएम गंगापुर सिटी से राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी के बारे में जानकारी लेकर समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने बजट घोषणा, भूमि आवंटन एवं राईजिंग राजस्थान से संबंधित भू-आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा में स्वीकृत कार्याे की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारी से ली।
बैठक में एसडीएम गंगापुर सिटी बृजेन्द्र मीना, एसडीएम वजीरपुर पिंकी गुर्जर, एसडीएम बामनवास नरेन्द्र मीना, विकास अधिकारी बामनवास डॉ. जगदीश गुर्जर, तहसीलदार बामनवास बनवारी शर्मा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
He has been continuously doing journalism since 2015. Till 2020 he worked in the daily newspaper Rajasthan Khoj Khabar, from 2021 to 2022 in Dainik Bhaskar Digital News, from 2021 till now he is an editor and journalist on Awaaz Aapki News Portal. Also working as a freelance journalist.