जिला कलेक्टर ने की बौंली उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने बौंली में की जन सुनवाई,अधिकारियों को दिए समस्या समाधान के निर्देश

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बामनवास,श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जिला कलक्टर डॉ.खुशाल यादव ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बौंली में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों की समस्या समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 42 प्रकरण प्राप्त हुए। जिल कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष रहे प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान दबंगों द्वारा खातेदारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने,पट्टों की जांच करवाने,जमाबंदी में शुद्धिकरण करवाने,वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिलवाने,जन आधार कार्ड में नाम संशोधन करवाने,बौंली नगर पालिका में वार्ड नंबर 21 में सड़क निर्माण करवाने,वार्ड नंबर 18 में नाली निर्माण,बौंली नगर पालिका चौराहे पर सुलभ शौचालय निर्माण,नानतोड़ी ग्राम में स्कूल भवन निर्माण सहित 42 प्रकरणों पर सुनवाई कर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष प्रकरणों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,विकास अधिकारी एवं संभागीय अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी, तहसीलदार सीमा घुणावत,विकास अधिकारी नवीन गौड़,बीसीएमओ रंजना सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे । जनसुनवाई के पश्चात सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों को समय-समय पर पानी,बिजली,सड़क एवं नगरीय निकाय सहित अन्य सीधे पब्लिक डीलिंग वाले विभागों एवं सभी अधीनस्थ कार्यालयों का औचक निरिक्षण कर राजकीय कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा गत माह में किए गए निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया | जिला कलक्टर ने कार्यालय तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट बौंली का औचक निरीक्षण किया और सभी शाखाओं राजस्व,पंजीयन,भू-अभिलेख ,लेखा,संस्थापन,इजलास कक्ष,स्टोर,रिकॉर्ड रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में स्वच्छता एवं व्यवस्थित रिकार्ड संधारित करने,शौचालयों में स्वच्छता रखने,साबुन रखने,खिड़कियों के टूटे कांचों को बदलवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी कार्मिक समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्य पूर्ण करें। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से उन्हें आवंटित कार्याे की जानकारी ली, लंबित प्रकरणों की प्रगति जानी। उन्होंने विचाराधीन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करके नियमित रूप से जनसुनवाई करने को कहा । राजस्थान लैण्ड रिकार्ड रूल्स के नियमों की पालना भिजवाने,राजस्व व पंजीयन अनुभाग के अभिलेख को जिला अभिलेखागार में अवधि पूर्ण किए जाने,पंजीयन व राजस्व वसूली संबंधित कार्य को लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ण करने नामान्तरण एवं सीमाज्ञान,एलआर एक्ट,पीडीआर एक्ट के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *