जिला कलेक्टर ने जहाजपुर में की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई


जनसुनवाई में कुल 27 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें 11 परिवादों का तत्काल किया निस्तारण

शाहपुरा|जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने पंचायत समिति कार्यालय जहाजपुर के वीसी कक्ष में माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्री शेखावत ने सभी विभागों के अधिकारियों को परिवादों का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में कुल 27 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें 11 परिवादों का तत्काल निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में जल जीवन मिशन , विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण, राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, रास्ते रिकॉर्ड में दर्ज करने संबंधित, बिजली, एनएफएसए इत्यादि से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटीदार सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जिले के 545 मतदान केंद्रों पर होगी लाईव वेबकास्टिंग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now