जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक

Support us By Sharing

विभाग प्रतिमाह लक्ष्य तय कर योजनाओं को दें मूर्तरूप: जिला कलक्टर

भरतपुर, 23 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभागवार विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश प्रदान किये गये।
जिला कलक्टर ने सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी लेकर सभी विभागों को प्रतिमाह लक्ष्य तय करते हुए आगे बढ़ने के निर्देश दिए। उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान में विभागों को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप अब तक लगाए गए पौधों एवं उनकी देखरेख की व्यवस्था की समीक्षा की। लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण नहीं करने वाले विभागों को 15 दिवस में शेष लक्ष्य पूरे करने की हिदायत दी। उन्होंने जल जीवन मिशन में कार्य पूर्ण हो चुके ग्राम पंचायतों को आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में सम्बंधित पंचायतों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जल जीवन मिशन के पूर्ण हो चुके कार्यों को पंचायत हैण्डओवर करें अन्यथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर 111 कार्यों में से शेष 31 कार्यों को आगामी 2 माह में पूरे कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों के पूर्ण होने की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर सभी आवासों को समय पर पूरे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को शहर में आरयूआईडीपी द्वितीय चरण के कार्यों को समय पर शुरू करवाकर गुणवत्ता के लिए नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को पात्रता के आधार पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
जलभराव निकासी के निर्देश
जिला कलक्टर ने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अतिवृष्टि से जलभराव क्षेत्रों में सम्बंधित विभागों द्वारा जल निकासी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में अभी तक अनेक आवासीय कॉलोनियों में जलभराव होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त संसाधन लगाकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में पानी भराव की समस्या नहीं रहे इसके लिए नगर निगम एवं यूआईटी ड्रेनेज का प्लान बनाकर मूर्तरूप दें जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो। उन्होंने समाचार पत्रों एवं आमजन के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सम्बंधित कॉलोनियों में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पम्पसैट लगाने के निर्देश दिए।
पीएमश्री योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश
जिला कलक्टर ने पीएम सूर्य गृह योजना के लक्ष्यों की प्रगति के बारे में विद्युत निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। योजना का प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने मौके पर विभिन्न विभागों से योजना की पात्रता एवं शर्तों के बारे में जाना तो अधिकतर अधिकारी योजना के बारे में जानकारी नहीं दे पाये। उन्होंने विद्युत निगम को योजना का प्रचार-प्रसार कर आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके लिए बीईएसएल को शहर में होर्डिंग लगवाने, समाचार पत्रों में पम्पलेट के माध्यम से घर-घर तक योजना की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्यों के अनुरूप प्रतिमाह 5 हजार घरों में सौर ऊर्जा लगवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!