सवाई माधोपुर, 5 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक अभियंता 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का निरीक्षण कर ग्रामीणों को नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक अभियंता विद्युत विभाग चौथ का बरवाड़ा को प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने परिसर स्थित 132 केवी पावर हाउस में टोंक व सवाई माधोपुर से हो रही इनकमिंग सप्लाई व आउट गोईंग के 6 फीडरों का भी निरीक्षण जिला कलक्टर ने किया। उन्होंने 132 केवी यार्ड, कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर सुरक्षा के उपकरणों की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम में आउट गोईंग व इनकमिंग फीडरों की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मानसून के दौरान जीएसएस परिसर के उपयुक्त स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश भी सहायक अभियंता तेजाराम मीना को दिए है।
देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आवासीय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिला कलक्टर को आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण में रह गई कमियों एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, एईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा प्राचार्य को संयुक्त रूप से विद्यालय व छात्रावास भवन के निर्माण के दौरान रह गई कमियों को दूर करवाने के निर्देश प्रदान किए है। ताकि आवासीय छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
इसी प्रकार उन्होंने राजकीय डॉ. बी.आर. अम्बेडकर छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्रावास परिसर में फुटबॉल-वॉलीबॉल का ग्राउण्ड विकसित करने के साथ-साथ मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करवाने के निर्देश भी दिए है।