भरतपुर|बयाना क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के दौर व पांचना बांध से भारी मात्रा में लगातार गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने के बाद विशेष अलर्ट मोड पर चल रहे भरतपुर जिले के प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रविवार को बयाना पहुंचे भरतपुर के जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने गंभीर नदी पर बने यहां के ब्रह्मवाद पुल व गंभीर नदी पर ही बने सेवला हैड का अवलोकन गंभीर नदी में पांचना बांध से छोड़े गए पानी को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और लेवल व आने वाली परिस्थितियों का जायजा लिया।उन्होंने बयाना क्षेत्र में गंभीर नदी व बाण गंगा नदी के बहाव क्षेत्र में हुए दो हादसों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने और अपने-अपने इलाके में सभी बहाव क्षेत्रों पर नजर रखने व लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों व सभी नागरिकों एवं आमजन से भी बारिश के इस मौसम में नदियों बांधो तालाब पोखर व झरनों आदि बरसाती पानी के बहाव क्षेत्रों से दूर रहने और सतर्क रहने की भी अपील की है। और कहां है कि वह सभी जिम्मेदार नागरिक की भांति अन्य लोगों को भी जागरूक करने और अपने बचाव के लिए प्रेरित करने का काम करें।