डीग |जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पूँछरी का लोठा में रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई की जिसमें साधु संतों सहित लोगों से मिले परिवादों पर संज्ञान लेते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ! वहीं रात्रि चौपाल में आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मेले पर विशेष फोकस रहा जिसे लेकर डीएम ने मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का अधिकारियों से फीडबैक लिया ! जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि गोवर्धन गिर्राज जी की परिक्रमा के दौरान पूँछरी का लौठा आने वाले भक्त व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अधिकारी व कर्मचारियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की वहीं पूँछरी के लौठा स्थित डेढ़ किलोमीटर की परिक्रमा मार्ग में गड्डों को भरने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था और परिक्रमा मार्ग में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण आदि निर्देश दिये गए ! जिला कलेक्टर ने परिक्रमा मार्ग में किये जाने वाले भंडारे व सरबत आदि पेय पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच करने के फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिये ! इस दौरान एसडीएम रवि गोयल विकास अधिकारी आरती गुप्ता प्रेमलता गुप्ता सरपंच गजाधर जोशीसहित ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे |