भरतपुर| जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की संख्या, उपलब्ध संसाधनों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान इलैक्ट्रीशियन, फिटर, डीजल, पाइपफिटर, मेकनिस्ट संकाय, कम्प्यूटर लैब, कक्षाओं एवं भवन का निरीक्षण कर दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं सिलेबस की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित कि सभी संकायों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उचित शिक्षा एवं बेहतरीन प्रेक्टिकल उपकरण उपलब्ध करवाया जाकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवश्यक सुविधाएं दिया जाना सुनिश्चित करें।