जिला कलक्टर ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का किया निरीक्षण


जिला कलक्टर ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का किया निरीक्षण
खेल व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

खिलाड़ियों से किया संवाद, क्रिकेट खिलाडियों की हौसला अफजाई की
एडीएम, सीईओ जिला परिषद, एसीएम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी रहे मौजूद

भरतपुर, 8 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत मंगलवार को जिले में आयोजित किए जा रहे खेलों, मैदानों एवं बनी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचकर विभिन्न खिलाड़ियों से संवाद किया। उन्होंने खेल मैदानों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चत करें कि खेल मैदान पर साफ सफाई, आवश्यक खेलों की किट एवं अन्य जरूरी सामग्री प्रतिभागियों को मुहैया कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का संचालन नियमानुसार किए जाने पर विशेष रूप से जोर देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी खेल युवाओं को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मजबूती देगा एवं खेल तनाव रहित जीवन जीने के लिए खिलाड़ियों को उत्साहित रखेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप राज्य के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है, जिलेवासी बढ़ चढ़कर खेलों में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं, बच्चों एवं महिलाओं से लेकर बुजुर्गाे तक सभी में खेलों के खेलों के प्रति उत्साह साफ देखा जा सकता है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशैली व उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओ की सराहना भी की और उन्हें ओलंपिक खेलों के तहत अधिकाधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव की बैठक संपन्न


निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला और कुछ समय के लिए बल्लेबाजी भी करी। इसके बाद वह कबड्डी के खिलाड़ियों से भी रूबरू हुए और उनसे मैदान एवं उनके खेल के बारे में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने अयोजित किये जा रहे कबड्डी खेल का लुत्फ उठाया एवं खेलों को जन भावना से खेलने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरणा दी।
राजीव गांधी ओलंपिक राजीव गांधी शहरी एवं ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तरीय जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित किए जा रहें हैं। राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबाल, फुुटबॉल, शूटिंग बॉल (पुरूष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), रस्साकसी (महिला वर्ग) शामिल हैं। वही शहरी ओलम्पिक खेलों में नगर निकाय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेल शामिल हैं। शहरी ओलम्पिक के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबाल, फुटबाल (पुरूषवर्ग), बास्केटबॉल, खो-खो (महिला वर्ग), एथलेटिक्स (100, 200 एवं 400 मीटर) शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर, सीईओ जिला परिषद दाताराम, सहायक कलक्टर सुश्री भारती भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुन्तल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक आरडी बंसल, उपजिला शिक्षा अधिकारी उदयवीर सिंह, जिला खेल अधिकारी अभिषेक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now