जिला कलक्टर ने रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में किया निरीक्षण

Support us By Sharing

लालसोट 6 सितम्बर। जिला कलक्टर दौसा देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को उपखंड रामगढ़ पचवारा के दौरे के दौरान राहुवास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, तहसील कार्यालय, रामगढ़ पचवारा में पंचायत समिति कार्यालय, जय ज्वाला स्वयं सहायता समुह एवं रालावास में राजकीय माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहुवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने केंद्र में लेबर रूम, ओपीडी व आईपीडी का अवलोकन कर, टीकाकरण कार्य समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर स्टॉक को व्यवस्थित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को मौसमी बीमारियों के मध्य नजर चिकित्सा के समुचित बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने राहुवास पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था की जानकारी, अपराधों की प्रकृति एवं प्रतिदिन आने वाले परिवादों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फरियादियों से संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें।
जिला कलक्टर ने राहुवास तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय रामगढ़ पचवारा का अवलोकन करते हुए आमजन के परिवादों का निश्चित समयसीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई- फाइल प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू करें। उन्होंने रामगढ़ पचवारा में जय ज्वाला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की मांग और आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रालावास में राजकीय माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन करते हुए कक्षा 10, 11 एवं 12 के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बातचीत एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से परखा। उन्होंने अंग्रेजी भाषा विषय की शिक्षा व्यवस्था में और सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष फोकस होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामगढ पचवारा वर्षा मीणा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, तहसीलदार राहुवास महेश चंद्र शर्मा, तहसीलदार रामगढ़ पचवारा मदनलाल मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!