जिला कलक्टर ने किया आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण

Support us By Sharing

अस्पताल के नवीन भवन का निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण कर हैण्डओवर करें आरएसआरडीसी

नए भवन में मरीजों व तीमारदारों की सहूलियत अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करें – जिला कलक्टर

भरतपुर, 18 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने शनिवार को आरबीएम चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल ड्यूटी समय पर सभी चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए रोगियों को उपचार के समय सभी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने अस्पताल के इमरजेंसी एवं ओपीडी सहित अन्य वार्डों में भ्रमण कर रोगियों से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर उनके हाल-चाल पूछे तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्हांने कहा कि वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अनावश्यक लोगों का आवागमन बन्द करें, परिजनों को भी सफाई बनाये रखने के लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर ने अस्पताल में आने वाले रागियों को निशुल्क दवा एवं निशुल्क जॉच आदि सुविधाओं की जानकारी लेकर चिकित्सीय जांच हेतु अस्पताल में उपलब्ध सभी उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्डों एवं चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ही चिकित्सालय में मरीजों के बैडों की चादरों को नियमित रूप से बदलने तथा चिकित्सालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल आदि व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुये दवाईयों के पर्याप्त भण्डारण रखने, ड्रगहाउस से समन्वय बनाये रखते हुए समय पर आपूर्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी के समय सभी कार्मिकों को निर्धारित ड्रेस कोड की पालना कराते हुए वार्डों के बाहर ड्यूटी ऑफिसर की सूचना भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।
हलैना सड़क दुर्घटना के घायलों से की मुलाकात
जिला कलक्टर ने इस दौरान शुक्रवार को हलैना के पास नेशनल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना के घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल स्टाफ से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर बेहतर इलाज की हिदायत दी।
नवीन भवन का निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण करें
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैड के स्वीकृत नवीन भवन के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन कर प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि नए भवन के हैण्डओवर होने पर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सहूलियत अनुसार समस्त वार्ड, कक्ष, लैब, पर्ची व रिपोर्ट काउन्टर, ओपीडी, वैटिंग रूम आदि स्थापित किए जाएं जिससे की मरीज व उनके साथ आने वाले तीमारदारों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि पूरानी व नई बिल्डिंग में आवागमन को सुलभ बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नगेंद्र सिंह भदौरिया सहित चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के प्रभारी चिकित्सक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!