राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 13 फरवरी। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय सवाई माधोपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर के राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की फाईलों की जांच कर 10 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी ना करे तथा उचित प्रबंधन व कार्य कुशलता के साथ आमजन को समय पर राहत प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने कोर्ट का नियमित संचालन कर राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मर्ग रजिस्टर, दावा दरकास, अपील रजिस्टर सहित पुराने पत्रावलियां देखी। उन्होंने अधिकारी को फाइलों का उचित प्रबंधन रखने तथा समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय में शत-प्रतिशत ई-फाईलिंग कार्यप्रणाली लागू करते हुए सभी फाईलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी, गिरदावर एवं अन्य राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित कर ई-गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।