सवाई माधोपुर, 10 सितम्बर। खण्डार उपखण्ड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो, वर्ष 2024-25 में जिले के लिए की गई बजट घोषणा के अन्तर्गत जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को छाण ग्राम पंचायत में मिर्च का प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने, मानसरोवर बांध में सुरक्षा के प्रबन्ध, चम्बल नदी पर बन रहे पुल के कार्यो के साथ-साथ अल्लापुर में आंगनबाड़ी व छाण में श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में सवाई माधोपुर जिले के लिए बजट घोषणा में अमरूदों व मिर्च की प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने की घोषणा की है। उन्होंने इसी घोषणा की क्रियान्विति के लिए छाण क्षेत्र के मिर्च व्यापारियों व किसानों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार क्षेत्र के किसानों की खुशहाली को समझने के लिए मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट को महत्वपूर्ण मानती है। जिस प्रकार अंगूर, पापड़, आमजन में प्रसिद्धि पा चुके है उसी प्रकार हमे छाण क्षेत्र की मिर्च की ब्रांडिंग व पैकेजिंग कर मार्केटिंग करनी होगी जिस प्रकार अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाली कम्पनियां कर रही है।
उन्होंने किसानों से कहा कि वे मिर्च उत्पादक किसानों के एफपीओ बनाए और सारा प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का कार्य स्वयं करें। उन्होंने इस संबंध में कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में अनुदान व ऋण आदि की सुविधाएं उन्हें प्रदान करने में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग देगा। इससे किसानों की न सिर्फ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।
इस दौरान खण्डार कृषि उपज मण्डी में प्लेट फार्म व शेड बनाने सहित गैर लाईसेंस धारियों को कृषि उपज मण्डी में प्रतिबंधित करने की बात भी व्यापारी द्वारा जिला कलक्टर से की गई।
मानसारोवर बांध का किया निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने मानसारोवर बांध पर चल रही चादर को देखा और सुरक्षा हेतु साइन बोर्ड व उपाय न पाकर तथा महिला-पुरूषो व बच्चों के नाहते हुए पाए जाने और सुरक्षा की दृष्टि से किसी गार्ड की उपस्थित नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियंता जल संसाधन को लापरवाही बरतने पर चार्जशीट देने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी खण्डार दमोदर सिंह को प्रदान किए।
श्री अन्नपूर्णा रसोई छाण का किया निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई छाण का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर जनित बिल व उच्च गुणवत्ता का भोजन ग्राहको को देने के निर्देश रसोई संचालक को प्रदान किए है।
ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने ई-मित्र कियोस्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा नियमित रूप से कियोस्क नहीं खुलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को इसकी जांच करने व लगातार बन्द रहने पर लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान पंचायत द्वारा सब्जी मण्डी के पास से बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए सब्जी मण्डी के पास से नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नाला निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेन्सी को दिए। इस दौरान उन्होंने चम्बल पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान तहसीलदार धर्मेन्द तसेरा