जिला कलक्टर ने मलारना डूंगर में उपखण्ड कार्यालय एवं पुलिस थाने का किया निरीक्षण


प्रशासनिक कार्यो की समीक्षा, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 1 मई। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरूवार को कार्यालय उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर एवं पुलिस थाना मलारना डूंगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने एसडीएम कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मलारना डूंगर उपखण्ड के विद्युत, जलदाय सहित अन्य सभी कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी ज्योत्सना खेड़ा को दिए। उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर के राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों से संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई-फाइल प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू करें।
उन्होंने रास्ता खोलों अभियान के तहत धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान में तेजी लाने एवं रास्ता खुलवाने के पश्चात रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के निर्देश तहसीलदार संतोष कुमार शर्मा को दिए। साथ ही लम्बे समय से एक ही अनुभाग में कार्यरत कार्मिकों के अनुभाग बदलने, राजस्व न्यायालय में 5 व 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का नियमित कोर्ट लगाकर मिशन मोड़ में निस्तारण करने, एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलो के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने गर्मियों के मौसम में सभी कार्यालयों में आगंतुको के लिए बैठने तथा पेयजल की उचित व्यवस्था करने, साफ-सफाई, शौचालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए।
मलारना डूंगर पुलिस थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण , अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश :- जिला कलक्टर ने मलारना डूंगर थाने में स्वागत कक्ष, अनुसंधान कक्ष, शस्त्रागार, कम्प्यूटर रूम, मालखाना, बैरक, पुरूष एवं महिला हवालात सहित आर्म्स रजिस्टर का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी से थाने में स्वीकृत एवं रिक्त चल रहे पदों, लम्बित् चल रहे प्रकरणों, वारण्टों की स्थिति, अपराधों की स्थिति आदि जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिन अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण नहीं हो रहा है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मालखाने का निरीक्षण कर सामग्री का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने नाको पर पुलिस बल तैनात से अवैध बजरी खनन व निगर्मन पर पूर्णतयाः पाबंदी लगाने के निर्देश एसएचओं जितेन्द्र सोलंकी को दिए। उन्होंने एसएचओं जितेन्द्र सोलंकी से मलारना डूंगर क्षेत्र में साईबर अपराध से संबंधित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।

यह भी पढ़ें :  बांसवाड़ा सियापुर स्कूल में बच्चों ने क्लास ली शिक्षक दिवस के उपलक्ष में

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now