जिला कलेक्टर ने किया आयुर्वेद एवं योग नैचुरोपैथी महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

Support us By Sharing

भरतपुर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद एवं योग नैचुरोपैथी महाविद्यालय के सेक्टर 13 में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुये भवन निर्माण को गुणवत्ता एवं समय पर पूरा कराने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने यूनानी चिकित्सा से संबद्ध सेंटर आफ़ एक्सीलेंस रेजीमेंट हिजामा थैरेपी एवं होम्योपैथी के लिए खोले जाने वाली चिकित्सा महाविद्यालय हेतु आवश्यक भूमि के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आयुष चिकित्सा व्यवस्था हेतु हर्बल गार्डन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय के उपाधीक्षक डॉ. चन्द्र प्रकाश दीक्षित एवं आरएसआरडीसी के गौरव मित्तल से आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।


Support us By Sharing