जिला कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समयावधि करे पूर्ण: जिला कलक्टर

 सवाई माधोपुर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शनिवार को चमत्कार जैन मंदिर आलनपुर, आलनपुर तलाई, देवपुरा से कुस्तला रेलवे बाईपास, सूरवाल से कुस्तला बाईपास, हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण एवं विस्तारीकरण कार्याे का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सभी निर्माण कार्याे में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए है।
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने रेलवे ओवर ब्रिज के स्पान, बो-स्ट्रिंग गर्डर, कम्पोजिट गर्डर, रोटरी, रेम्प आदि अन्य कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु मानव संसाधन बढ़ाने की निर्देश दिए ताकि कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकें। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यो में आ रही बाधाओं की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि कंक्रीट व अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी साप्ताहिक आधार पर निरीक्षण कर पालना रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उपखण्ड अधिकार अनिल चौधरी से हम्मीर ब्रिज निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त की जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि हम्मीर ब्रिज विस्तार के दौरान आने वाली भूमि/भवनों का शत-प्रतिशत मुआवजा वितरित कर दिया गया है। उन्होंने निर्माण कार्यो में आने वाली बाधाओं को समय पर दूर करने के लिए नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए है ताकि पुलिया का विस्तारीकरण कार्य पूर्ण करने की निर्धारित समयावधि तक कार्य पूर्ण किया जा सके और शहर को ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकें।
आलनपुर स्थित चमत्कार जैन मंदिर का किया निरीक्षण:-
जिला कलक्टर ने आलनपुर स्थित चमत्कार जैन मंदिर का अवलोकन कर जैन धर्म के पावन तीर्थंकरों के जीवन से संबंधित मूर्तियों एवं चित्रण का अवलोकन कर सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह से मंदिर में किए गए कार्यो की जानकारी प्राप्त कर शेष रहे कार्यो को दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
आलनपुर तलाई का किया निरीक्षण:- इसके पश्चात जिला कलक्टर ने आलापुर स्थित तलाई का निरीक्षण कर सुलभ शौचालय, घाट निर्माण एवं तलाई के चारों तरफ पाथ-वे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने तलाई के चारों ओर पौधारोपण करवाने तथा वर्षा ऋतु के उपरांत तलाई के चारों तरफ पक्का पाथ-वे निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जईएन रीना मीणा को दिए।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं सफाई कर्मी का नाम व तिथि अंकित करवाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने नगर परिषद द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारी को दिए।
देवपुरा से कुस्तला रेलवे बाईपास का किया निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने 13.4 किलोमीटर लम्बाई के देवपुरा से कुस्तला रेलवे बाईपास प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे के एईएन अनिल कुमार चौधरी से निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि एवं इस कार्य में निर्मित होने वाले अंडरपास एवं माइनर ब्रिज की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने का निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने सूरवाल से कुस्तला बाईपास प्रोजेक्ट से संबंधित लैंड एक्विजिशन में अन्य कार्य का निरीक्षण कर अधिकृत भूमि का मुआवजा वितरित करने एवं निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने की निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शिवकेश मीणा को प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन जीनापुर का निरीक्षण कर पंचायतीराज विभाग द्वारा भवन की मरम्मत करवाने, साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने एवं सामुदायिक भवन के पीछे जीनापुर तलाई पर पाल निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा पौधारोपण करवाने के निर्देश एसडीएम अनिल चौधरी को प्रदान किए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!