रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं


गंगापुर सिटी, 07 नवम्बर 2024 | आमजन की समस्याओं की सुनवाई व उनके त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने ग्राम नौगाँव में बुधवार को रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 11 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें पेयजल आपूर्ति, रास्ते का प्रकरण, रोड मरम्मत, पीएम किसान सम्मानिधि, बिजली आपूर्ति सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं।
रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना, तलावड़ा के तहसीलदार कमल पचौरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं परिवादी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  रोगी चिकित्सक शिविर में दिनचर्या, आहार और रोगोपचार के बारे में किया संवाद
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now