पान्हौरी रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनीं समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश


डीग, 24 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए उनके घर के नजदीक रात्रि चौपाल का आयोजन जिला कलक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत पान्हौरी में आयोजित किया गया। इस दौरान 19 प्रकरण आए।

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें जाटव बस्ती स्थित मुख्य रोड पर ब्रेकर लगाने, चंबल के पानी की सुचारू सप्लाई, आंगनवाड़ी में चयनित अभ्यर्थी की निष्पक्ष जांच करवाने बाबत, गूलर वाली पोखर पर सरकारी टंकी से लेकर हनुमान मंदिर के मार्ग तक सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाने बाबत, मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलवाने, पान्हौरी ग्राम से जुड़े नगर रोड की मरम्मत करवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत गेहूं मुहैया करने, जमीन की पैमाइश करवाने, राजस्व विभाग में नाम शुद्धिकरण के लिए परिवाद दिया गया।

, बिजली कृषि कनेक्शन दिलवाने, ओलावृष्टि के पैसे दिलवाने, 11 केवी विद्युत तारों को घर के ऊपर से हटवाने जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उक्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजकीय भूमि एवं आम रास्तों पर किए गए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को पढ़ाने को बात भी कहीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को बिजली, पानी की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें :  निकेश चरपोटा द्वारा 5वी बार रक्त दान किया

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, उपखंड अधिकारी डीग देवी सिंह, तहसीलदार डीग जुगीता देवी मीना, विकास अधिकारी डीग जतन सिंह, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी रमेश चंद सैनी, उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now