रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने कोड्याई में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 परिवादों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

 ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की करी अपील

 सवाई माधोपुर, 30 अगस्त। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत कोड्याई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सीसी सड़क का निर्माण करवाने, नाली निर्माण कर जलभराव की समस्या का निवारण करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कों को सहीं करवाने, टीनशेड योजना का लाभ दिलवाने, हरिजन मौहल्ले एवं बैरवा बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगवाने, मानदेय दिलवाने, आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाने, पट्टों में शुद्धिकरण करवाने, कोड्याई पीएचसी की मरम्मत करवाने आदि परिवाद प्राप्त हुए। जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा राजकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण की मांग पर जिला कलक्टर ने प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा कार्यालय को भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। साथ ही अतिवृष्टि व जलभराव के कारण नष्ट फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग पर फसल खराबे का सर्वे करवाकर भिजवाने के निर्देश तहसीलदार बौंली को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों को आपसी भाई-चारे से प्रशासन का सहयोग करते हुए जल निकासी के मार्ग को बाधित नहीं करने की अपील की।
चिकित्सा विभाग की योजनाओं की दी जानकारी:- रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा प्रोजेक्टर पर शॉर्ट मूवी के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मातृत्व स्वास्थ्य संबंधी प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण एवं परिवार नियोजन सेवाऐं, पीसीपीएंनडीटी एक्ट, राष्ट्रीय कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, नशे की प्रवृत्ति छुड़ाने हेतु संचालित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आदि के माध्यम से परिवार नियोजन, मातृत्व पोषण, शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण विषयों पर जानकारी प्रदान कर चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए लघु सीमांत किसान एवं एनएफएसए में शामिल ग्रामीणों के अतिरिक्त अन्य नागरिकों को सरकार द्वारा निर्धारित 850 राशि जमा करवाकर परिवार हेतु स्वास्थ्य बीमा आवश्यक रूप से करवाने हेतु प्रोत्साहित किया।
किसानों को कृषक कल्याणकारी योजनाओं लाभ लेने हेतु किया प्रोत्साहित:- साथ ही इस दौरान कृषि विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान, ग्रीन हाउस, फॉर्म पौंण्ड निर्माण, सिंचाई पाइप लाइन, डिग्गी निर्माण, खेत की तारबंदी, कृषि यंत्र खरीद हेतु मिलने वाले अनुदान एवं कृषि संकाय में अध्ययन हेतु छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना आदि का लाभ लेने हेतु पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज आदि की विस्तार से जानकारी साझा कर सरकार की कृषक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु किसानो को प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान एसडीएम बौंली विनीता स्वामी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद लाखन सिंह, बौंली तहसीलदार राकेश मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह सहित अन्य विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे उपस्थित।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!