सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उठाये लाभ: जिला कलक्टर
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर, 3 अगस्त । प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान व निराकरण करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत डेकवा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनकर सड़क, बिजली, पेयजल संबंधी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक होकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कहीं। उन्होंने डेकवा में उचित मूल्य की दुकान पर राशन डीलर द्वारा अनियमित राशन वितरण की शिकायत पर प्रकरण की जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा आम रास्तों पर अतिक्रमण की शिकायत पर विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा एवं पटवारी को प्रशासन के सहयोग से आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा फिर से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किए है।
उन्होंने ग्राम पंचायत में कीचड़ के कारण अवरूद्ध रास्तों को पुनः सुचारू करवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना को निर्देशित किया कि विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को खराब रास्तों पर मोरम डलवाकर ग्रामीणों को तत्काल राहत प्रदान करें। रात्रि चौपाल में पटवार घर भूमि आवंटन करने, आंगनबाड़ी केन्द्र, आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं आया है उन्हें केटलशेड निर्माण योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया। उन्होंने मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक ग्रामीणों के नाम नोट कर सभी को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये विकास अधिकारी को निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा आम रास्तों पर अतिक्रमण हटवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा आपसी सहमति से अतिक्रमण हटाने की अपील की। सहयोग न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आबादी क्षेत्र में आम रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए।
इस दौरान कलक्टर ने ग्रामीणों से देवपुरा-कुस्तला रेलवे लाइन की मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कराने की अपील की है। ताकि राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जा सकें।
रात्रि चौपाल में सरपंच कैलाश चन्द्र मीना, एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, विकास अधिकारी राजाराम मीना सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।