रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Support us By Sharing

 

सवाई माधोपुर, 15 जून। पंचायत समिति खण्डार के ग्राम फलौदी में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रात्रि चौपाल का आयोजन का आमजन की समस्याओं को सुना और गर्मी में पानी-बिजली एवं चिकित्सा सुविधा सहित अन्य परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर को बिजली कटौती, आवास सहायता, रास्तों से अतिक्रमण हटवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने, विद्युत कनेक्शन, सार्वजनिक रास्ते से कब्जा हटवाने, सड़क के किनारे विलायती बबूल के पेड़ों को कटवाने, पीएचसी पर डॉक्टर लगवाने, पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित प्रकरणों की जांच कर परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए है।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि विद्युत कटौती होने से गांव में पेयजल की सप्लाई बाधित हो जाती है इस पर जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भीषण गर्मी व लू-तापघात के मध्यनजर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों का निरीक्षण कर पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत पर व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के शीघ्र समाधान करने एवं खराब हैण्डपम्पों को सहीं करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए अपील करते हुए कहा कि अपना व अपने परिवार के सदस्यों का इस तीव्र गर्मी में ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि दिन के समय में घरों से बाहर निकलने से बचें, तरल पदार्थ यथा ठण्डा पानी व ओआरएस आदि का सेवन करते रहें। इस दौरान उन्होंने आमजन से बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील की।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखन सिंह कुंतल, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, विकास अधिकारी खण्डार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी हरज्ञान मीना, सीएमएचओं डॉ धर्म सिंह मीना, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग अशोक बुजोटिया व संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing