सवाई माधोपुर 10 मई। जिला कलक्टर डॉ. खुषाल यादव ने गुरूवार को चैथ का बरवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भेड़ोला स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति है इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम बच्चों के शिक्षा उनके मानसिक, सकारात्मक एवं भावनात्मक विकास पर पड़ता है। खासकर लड़कियों उनके अधिकारों से वंचित रह जाती है। यदि हम उन्हें षिक्षा देंगे तो वह आत्मनिर्भर बनेंगी। षिक्षित महिला के रूप में अपने परिवार, बच्चों के पालन पोषण में भागीदारी निभाएंगी। उन्होंने बाल विवाह रोकने की अपील करते हुए कहा कि रोकथाम प्रषाासन के साथ-साथ हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ चाईल्ड हैल्पलाईन नंबर 1098, 181 कॉल सेन्टर पर तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष के 100 नम्बर पर कॉल कर कभी भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने तथा बच्चों को संस्कारवान बनाने की सलाह दी।
इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी के मध्यनजर लू एवं हीट वेब के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा लू से प्रभावित व्यक्तियों उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गर्मी व लू लगने के लक्षण महसूस होने पर लापरवाही न बरते और शीघ्र ही नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में अपना उपचार करवाएं।
उन्होंने जलापूर्ति, बिजली सप्लाई, नये कनेक्षन अतिक्रमण से बंद रास्ता खुलवाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। सड़कों पर नालियां नहीं होने सहित अन्य परिवाद पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सुनवाई के अधिकार के बारे में बताते हुए प्रार्थना पत्र देकर रसीद अवश्य प्राप्त करने की बात कही।
रात्रि चैपाल में उपखंड अधिकारी चैथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, तहसीलदार नीरज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, पीएचईडी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।