जिला कलेक्टर ने भाडौती व भारजा नदी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


सवाई माधोपुर, 5 दिसंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्राम पंचायत भाड़ोती व भारजा नदी में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि गांवों में साफ-सफाई रखना प्रत्येक ग्रामीण की जिम्मेदारी है। जनसुनवाई में विद्युत, पंचायतीराज, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने सीएचसी मलारना डूंगर, पंचायत समिति उपखण्ड कार्यालय व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएचसी में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में होने वाली जांचो के नाम हिन्दी में सदृश्य स्थान पर लिखने व टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने व भूमिहीनो को पट्टा देने हेतु निर्देशित किया।


यह भी पढ़ें :  सिविल लाइंस में 150 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now