जिला कलक्टर ने पूछरी क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

Support us By Sharing

जिला कलक्टर ने पूछरी क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

भरतपुर, 25 जून | जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई के अवसर पर गिरिराज गोवर्धन जी की लक्खी सप्तकोशी परिक्रमा को मध्य नजर रखते हुए सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग में आने वाले राजस्थान के पूछडी क्षेत्र का रविवार को परिक्रमार्थियों की सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये |
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय से ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे राजस्थान के क्षेत्र में आने वाले परिक्रमा को किसी प्रकार की अव्यवस्था महसूस न हो | उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उतर प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी समवंय बनाये रखें | उन्होंने परिक्रमा क्षेत्र के आवागमन के रास्तों का अवलोकन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिक्रमा क्षेत्र के आवागमन के रास्तों को दुरूस्त रखें | उन्होंने जेबीबीएन एल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिक्रमा क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के सचिव को परिक्रमा क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए | उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पूछरी क्षेत्र में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए | उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परिक्रमार्थि की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता रखने के निर्देश दिए साथ ही परिक्रमार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए | उन्होंने परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए परिक्रमा क्षेत्र में वाहनों के उचित रखरखाव हेतु वाहन स्टैंड स्थापित किए जाने के लिए निर्देश दिए | उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देश दिए कि बे परिक्रमा क्षेत्र में फ्लेक्स बैनर के माध्यम से परिक्रमार्थियों को प्लास्टिक कचरा न लाने एवं अन्य कचरे को अनावश्यक रूप से न फैलाने एवं डस्टबिन में कचरा डालने के संबंध में आवश्यक सूचना दें | इस अवसर पर डीग के उपखण्ड अधिकारी रवि गोयल भी मौजूद रहें |
——————————

 P. D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *