जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण के शिविर स्थल का किया अवलोकन
भरतपुर, 08 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 10 अगस्त से वितरित किये जाने वाले मोबाईल फोन के सम्बंध में जवाहर नगर स्थित अम्बेडकर भवन में लगने वाले शिविर की व्यवस्थाओं का मंगलवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविर स्थल पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवायी जाये। उन्होंने प्रत्येक डेस्क पर जाकर कार्मिकों से मोबाइल वितरण प्रक्रिया सम्बंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में आने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने शिविर स्थल पर मोबाईल भण्डार की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर स्थल पर एलईडी के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दें।
इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र कुन्तल ने राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, सहायक कलक्टर सुश्री भारती भारद्वाज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।