जिला कलेक्टर ने किया बाल विवाह पोस्टर का विमोचन

Support us By Sharing

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह पर होंगी प्रभावी रोक: डॉ. इन्द्रजीत सिंह यादव

छोटी उम्र में न करवाना शादी नही तो हो जायेगी जीवन की बर्बादी 

बांसवाड़ा|बेणेश्वर लोक विकास संस्थान एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के माध्यम से आज जिला कलेक्टर डॉ.इन्द्रजीत सिंह यादव के हाथों बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के पोस्टर विमोचन करवाया गया! ज्ञातव्य रहे की कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन जो की बच्चों के हितो के लिए कार्य करने वाली देश की अग्रणी संस्था है। जिसके द्वारा बांसवाडा जिले में बेणेश्वर लोक विकास संस्थान के साथ मिलकर बाल अधिकारो को सुनिश्चित करने के लिए एक परियोजना ’’इन्शोर एक्सेस टू जस्टिस फोर चिल्ड्रन’’ को क्रियान्वित किया जा रहा हैं! जिसके माध्यम से बाल विवाह बालश्रम बाल तस्करी व यौन शोषण से पीडित बच्चों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए संस्था प्रयास कर रही है। इसी के अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आगामी आने वाली अक्षय तृतीया आखातीज पर बाल विवाह आयोजनों पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोगो में जागरुकता लाने के लिए संस्था द्वारा जिला कलेक्टर डॉ.इन्द्रजीत सिंह यादव के कर कमलो द्वारा बाल विवाह मुक्त बांसवाडा जिले के लिए पोस्टर का विमोचन करवाया गया। इस अवसर पर एडीएम अभिषेक गोयल, आयुक्त नगर परिषद सोहेल शेख, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल पंड्या, परियोजना अधिकारी धर्मेश भारद्वाज, प्रांजल शाह, एडवोकेट कुलदीप आचार्य मौजूद रहे! पोस्टर विमोचन के उपरांत जिला कलेक्टर को बेणेश्वर लोक विकास संस्थान द्वारा विगत वर्ष मे किये गए कार्यो की जानकारी दी तथा आगामी कार्य योजना से भी अवगत कराया!


Support us By Sharing