जिला कलेक्टर ने दतूली ग्राम पंचायत पर परिवेदनाओं का किया निस्तारण

Support us By Sharing

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

सवाई माधोपुर, 5 सितंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं के समाधान हेतु त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरुवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इसके तहत जिला कलक्टर डॉं. खुशाल यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत दतूली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों की व्यक्तिशः सुनवाई कर सम्बंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया गया। जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम पंचायत में रास्ते में कीचड़ की समस्या का निस्तारण कर साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने, पट्टा जारी करवाने, मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने, बैरवा बस्ती में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु नवीन हैण्डपंप लगवाने, सुखे कुएं पर जाल लगवाने, तीर की ढाणी दौराला गांव में वन विभाग द्वारा पैंथर को पकड़वाने, पेंशन से सम्बंधित कुल 45 परिवाद प्रकरण प्राप्त हुए।
उन्होंने क्षेत्र में सड़क किनारे जल भराव की समस्या के समाधान हेतु नाली निर्माण करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन सोमराज मीणा को दिए।
बरसात के कारण मकान गिरने की शिकायत पर दतूली निवासी श्याम सिंह को सहायता राशि प्रदान करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश तहसीलदार को प्रदान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु फोगिंग करवा कर लार्वा को नष्ट करने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त टीम कार्मिकों के संपर्क आमजन के साथ साझा करने के निर्देश ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रंजना नारायणीया को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जनसुनवाई में आया कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे, कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्या निराकरण के बारे में की गई कार्यवाही से भी परिवादी को अवगत करायें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित सभी ग्रामीण को क्षय रोग के प्रति जागरुक करते हुए युवाओं को निक्षय मित्र के रूप में छह रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान बौंली एसडीएम विनीता स्वामी, बौंली तहसीलदार राकेश मीणा, विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा, दतूली सरपंच हंसराज मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!