जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा


जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा, 11 दिसम्बर | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित समस्त विभागों द्वारा की गई अब तक की तैयारियों का विभागवार ब्यौरा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये|

जिला कलक्टर ने नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक डे नोडल अधिकारी शीघ्र नियुक्त कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे उक्त कार्यक्रम की जिले में समयबद्ध तरीके से शुरुआत कर सफलतापूर्वक क्रियान्विति एवं अंतिम छोर तक प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके साथ ही उन्होंने एसडीएम एवं विकास अधिकारियों से संबन्धित क्षेत्रों के उक्त यात्रा हेतु निर्धारित रूट चार्ट प्राप्त कर उसे अंतिम रूप देकर अनुमोदन हेतु शीघ्र प्रस्तुत करने के आदेश दिये|

उन्होंने भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाएं के अंतर्गत अब तक की प्रगति की विभागवार समीक्षा की और समस्त विभागीय अधिकारियों को इन योजनाओं में नए एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों अथवा परिवारों को जल्द से जल्द सर्वे कर चिन्हित करने के निर्देश दिये जिससे इस वंचित वर्ग को उक्त अभियान के माध्यम संबन्धित योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके|

यह भी पढ़ें :  श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में आमजन एवं वंचित पात्र जनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर ने निर्धारित प्रारूप के अनुसार संबन्धित आईईसी सामग्री विभागवार तैयार करवाने के निर्देश समस्त विभागीय अधिकारियों को दिये| साथ ही उन्होने चिकित्सीय जाँच शिविरों में काम आने वाले उपकरणों एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता एवं कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ एवं पीएमओ को दिये|

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now