जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा


जिला कलक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को जिले में सफल बनाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश

गंगापुर सिटी, 19 दिसम्बर | भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संबन्धित पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिले ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबन्धित अब तक की प्रगति की समीक्षा की व संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए| उन्होंने समस्त डे नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविरों के दौरान संबन्धित पोर्टल पर नियमित प्रगति रिपोर्ट संबन्धित उपखण्ड अधिकारियों के अनुमोदन से नियमित रूप से दर्ज की जानी है| जिससे जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके और आपके द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को सफलता प्राप्त हो सके|
जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, डे नोडल अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को जमीनी स्तर पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समस्त गतिविधिओं की निगरानी, सफल क्रियान्विति एवं संबन्धित पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि वे संबन्धित योजनाओं में ग्राम-पंचायतवार प्रगति की समीक्षा भी करें और वंचितों को तुरन्त मौके पर लाभान्वित कर राहत दिलाएँ, जिससे इन योजनाओं में शत-प्रतिशत के लक्ष्य को अर्जित कर जिले को अग्रणी स्थान दिलाया जा सके| साथ ही उन्होने भारत को 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत पोर्टल https://pledge.mygov.in/viksit-bharat/ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने माय भारत वोलेंटियर्स में 15-29 वर्ष के युवाओं के पंजीकरण को भी अभियान स्तर पर करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| वहीं उन्होंने ‘धरती कहे पुकार के’ नाट्यमंचन के गुणवत्ता के स्तर को सुधारने ने निर्देश समस्त डे नोडल एवं संबन्धित अधिकारियों को दिये|
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण, बामनवास के उपखण्ड अधिकारी अंशुल सिंह एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, डे नोडल अधिकारी सहित अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now