जिला कलेक्टर शेखावत ने किया बनेड़ा और फुलियाकला उपखंड का दौरा, पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Support us By Sharing

शाहपुरा|जिलेवासियों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की देरी को रोकने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को बनेड़ा और फुलियाकला उपखंड के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने सबसे पहले उपरेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दौरा किया। उन्होंने यहां पर ओपीडी, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य जांचों का निरीक्षण किया। श्री शेखावत ने मरीजों से भी बातचीत की और उनसे चिकित्सा सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में एक पेड़ भी लगाया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
इसके बाद जिला कलेक्टर रायला पीएचसी पहुँचे, जहां उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि स्वच्छता के मानकों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। इस दौरान शेखावत ने मरीजों से मुलाकात कर उनके हालचाल पूछे और उनसे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिक्रिया ली।
निरीक्षण के अंत में जिला कलेक्टर शेखावत ने कोठिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। यहाँ उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत कर उनके इलाज से संबंधित अनुभवों को सुना और अस्पताल की सेवाओं पर संतोष जताया।
जिला कलेक्टर शेखावत नियमित रूप से जिले की विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बेहतर बना रहे। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के प्रत्येक नागरिक को समय पर और उचित चिकित्सा सुविधाएं मिलें और कोई भी मरीज स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कमी का सामना न करे।


Support us By Sharing