प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए किसान रजिस्ट्री शिविर में करें लाभान्वित—जिला कलक्टर


डीएम ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, किसानों को वितरित की प्रमाण-पत्र रशीद

नदबई, 5 फरवरी।किसान रजिस्ट्री शिविर में रजिस्ट्रेशन कराते हुए 11 अंक का यूनिक आईडी प्राप्त करने पर ही ग्रामीणों को पीएम किसान निधी, फसल बीमा सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। वही, अधिकारियों को भी किसान रजिस्ट्री शिविर का प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीणों को जागरुक कर, शिविर के सफल क्रियान्वन के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना ही प्राथमिकता हो। जिला कलक्टर डॉं. अमित यादव ने नदबई उपखंड के गांव अटारी में आयोजित तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को उक्त निर्देश प्रदान किये। उन्होंने शिविर के सफल क्रियान्वन को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने किसानों को प्रमाण पत्र रशीद भी वितरित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।एसडीएम गंगाधर मीणा ने किसानों को योजनाओं की जानकारी दी। जनकल्याणारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। शिविर में करीब 60 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, सरपंच अंकित शर्मा सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now