विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहान समिति की बैठक आयोजित
भरतपुर 12 जुलाई। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय निर्यात समिति की बैठक बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने औद्योगिक इकाईयों को विद्युत कनेक्शन के लंबित प्रकरण एवं औद्योगिक इकाईयों को स्थापना, संचालन सम्मति के लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारे हेतु चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने लेबल क्रॉसिंग नम्बर 38 पर आरओबी निर्माण की प्रगति के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर समयबद्ध कार्य पूर्ण करने को कहा साथ ही राज्य सरकार द्वारा 23 करोड की स्वीकृति भूमि अवाप्ति एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग समयबद्ध पूर्ण करने के संबंध में आदेश प्रदान किये।
वैकल्पिक सडक मार्ग के निर्माण के संबंध में दिये निर्देश
जिला कलक्टर ने पुराना औद्योगिक क्षेत्र भरतपुर को बृज औद्योगिक क्षेत्र भरतपुर से जोडने के लिए वैकल्पिक सडक मार्ग के निर्माण के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर कार्य को गति देने को कहा। उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्र डीग में जलापूर्ति के संबंध में पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही रीको औद्योगिक क्षेत्र बयाना में स्टोन इकाईयों से निकलने वाली स्लरी के निस्तारण के लिए उपयुक्त भूमि को चिन्हित कर डम्पिंग यार्ड के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत कर कार्यवाही करने को कहा।
फ्लड कंट्रोल ड्रेन की पुलियों की मरम्मत को दें प्राथमिकता
जिला कलक्टर लोकबंधु बृज औद्योगिक क्षेत्र पहुंच मार्ग पर स्थित जल संसाधन विभाग की गिर्राज कैनाल एवं सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन की पुलियों की मरम्मत पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को मौका मुआयना करने को कहा एवं नगर निगम आयुक्त को इसके संबंध में स्टीमेशन कराने के संबंध में निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी पुलियां जो गिर सकती हैं, जर्जर अवस्था में हैं जिनसे जन हानि होने की सम्भावना है उन्हें चिन्हित कर समय पर मरम्मत कराने की कार्यवाही की दिशा में कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने जिले में रीको औद्योगिक क्षेत्र में सीएनजी, पीएनजी ईधन की आपूर्ति के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्य करने के लिए कहा। उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर के समक्ष मथुरा से मालगोदाम के मध्य रास्ते की मरम्मत एवं मालगोदाम पर टीनशेड एवं पेयजल व्यवस्था का विषय रखा जिस पर जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
इन्वेस्टमेन्ट राजस्थान समिट
जिला कलक्टर लोकबंधु ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहान योजना-2019 एवं 2022 अन्तर्गत जिला स्तरीय छानबीन समिति तथा जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट अन्तर्गत किये गये एमओयू, एलओआईई प्रकरणों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण सुनिश्चित करने को कहा।
सदस्य सचिव एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बीएल मीना ने बताया कि इन्वेस्टमेन्ट राजस्थान समिट के अन्तर्गत जिले में कुल 32 एमओयू एवं 28 एलओआईई प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से आदिनांक तक 32 इकाईयों द्वारा उत्पादन कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, 3 इकाईयां प्रक्रियाधीन, 2 अन्य विभागीय स्तर पर प्रक्रियाधीन हैं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, बृज औद्योगिक संघ के संरक्षक राधेश्याम गोयल, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता बनय सिंह, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, फिक्की के जोनल प्रसिडेंट अनुराग गर्ग, बृज औद्योगिक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।