मिशन 2030 से संबधित सर्वे की क्रियान्विति मिशन मोड पर सुनिश्चित की जाए- जिला कलक्टर


मिशन 2030 से संबधित सर्वे की क्रियान्विति मिशन मोड पर सुनिश्चित की जाए- जिला कलक्टर

गंगापुर सिटी, 8 सितम्बर | राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के माध्यम से भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र से आयोजित किया जाएगा | राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत संचालित समस्त गतिविधियों की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि माननीया मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सोमवार को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों का ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है |  साथ ही उन्होंने मिशन 2030 से संबधित सर्वे की क्रियान्विति मिशन मोड पर सुनिश्चित करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों दिये| उन्होंने इन गतिविधियों के अंतर्गत प्रबृद्वजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर उनके द्वारा दिये सुझावों, आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को युद्धस्तर पर विजन दस्तावेज – 2030 सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबन्धित अधिकारियों को दिये|  जिला कलक्टर ने उक्त कार्यक्रम के लिए जिला परिषद् की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता मीना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि जिला स्तरीय ऑनलाइन सेंसिटाइजेशन(Sensitization) कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत उद्बोधन से की जाएगी, तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मिशन 2030 पर दिये गए उद्बोधन के अंश प्रस्तुत किए जाएंगे,  मिशन 2030 से संबन्धित वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी,  मिशन 2030 व जिले की उपलब्धियों के बारें में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम के आमजन एवं हितधारकों को जागरूक किया जाएगा| कार्यक्रम का समापन जिला कलक्टर के उद्बोधन से किया जाएगा| समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगासहाय मीना, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक मनोज मीना, वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now