नागरिक ग्राम सभाओं में करवाएं विकास कार्यों का अनुमोदन जिला कलेक्टर।


सवाई माधोपुर, 20 दिसंबर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निस्तारण उनके घर के नजदीक जाकर करने के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत जौला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी नागरिक अपने ग्राम में विकास कार्य करवाना चाहते है उसका अनुमोदन व ग्राम सभाओं में करवाए। अगर किसी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू करवानी है, पात्रता-अपात्रता की जांच करवानी है, सीसी सड़क व नाली निर्माण, सामुदायिक भवन या शौचालय का निर्माण, तालाब, पेयजल समस्या का निदान, गोचर भूमि पर पौधारोपण आदि कार्य का निर्णय भी इन ग्राम सभाओं में लिया जा सकता है।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की जल समस्या के संबंध में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शीघ्र पेयजल व्यवस्था करवाने के निर्देश प्रदान करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे सड़कों पर व्यर्थ पानी नही बहाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहायत मीणा को दिए।
उन्होंने पीएम आवास न मिलने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी को पीएम आवास योजना के पात्र व्यक्तियों की वरीर्यता के अनुसार जारी सूची को पंचायत भवन पर चस्पा करने के निर्देश भी दिए है।
जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि रसद विभाग द्वारा 31 जनवरी तक खाद्य सुरक्षा के अपात्र व्यक्तियों का सूची से नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है। अगर 31 जनवरी तक अपात्र व्यक्ति अपना नाम स्वैच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा लेता है तो उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जााएगी। उन्होंने बताया कि जिसके पास स्वयं का चौपहिया वाहन है, वार्षिक आय एक लाख से अधिक है, राजकीय सेवा में है, आयकर दाता है तो वह इस योजना का पात्र नहीं है। अगर जांच में अपात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेते हुए पाया गया तो उससे 27 रूपये प्रति गेंहू के हिसाब से जब से वह खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहा है तब से वसूली की जाएगी।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गौरी शंकर मीणा, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यवाही अधिकारी शैलेन्द्र सिंह,


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now