न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में पोर्टल पर तत्काल अपडेशन करें: जिला कलक्टर


सवाई माधोपुर, 20 दिसंबर। राजस्थान सरकार के न्याय विभाग के लाईट्स पोर्टल पर प्रकरणों के अपडेशन, याचिकाओं एवं मानव प्रकरणों के जवाब प्रस्तुत करने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में तत्काल अपडेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट अवश्य पोर्टल पर डाले ताकि संबंधित वकील में कोर्ट में जवाब प्रस्तुत करने में सहायता प्राप्त हो सके। विशेषकर अवमानना प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने में किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने अधिकारियों को चैताते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों में 31 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे अधिकारी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, एसडीएम बौंली सीपी वर्मा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now