सवाई माधोपुर, 20 दिसंबर। राजस्थान सरकार के न्याय विभाग के लाईट्स पोर्टल पर प्रकरणों के अपडेशन, याचिकाओं एवं मानव प्रकरणों के जवाब प्रस्तुत करने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में तत्काल अपडेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट अवश्य पोर्टल पर डाले ताकि संबंधित वकील में कोर्ट में जवाब प्रस्तुत करने में सहायता प्राप्त हो सके। विशेषकर अवमानना प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने में किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने अधिकारियों को चैताते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों में 31 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे अधिकारी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, एसडीएम बौंली सीपी वर्मा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।