मौसमी बीमारी से बचाव व रोकथाम के लिए चिकित्सकों द्वारा जिले में बेहतर प्रयास किये जाये-जिला कलक्टर

Support us By Sharing

कार्यस्थल पर चिकित्सकों व कार्मिकों की अनुपस्थिति को बर्दाश्त नही किया जायेगा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए दिशा निर्देश

शाहपुरा |जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीरता से काम नहीं करने वाले और कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को अपने काम में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए फिल्ड में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को बेहतर प्रबंधन कर आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।

ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने कहा कि आम आदमी को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त मेडिकल स्टाफ को नियमित रूप से अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर पूरे दायित्व के साथ काम करना होगा। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यस्थल पर चिकित्सकों व कार्मिकों की अनुपस्थिति को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 वि डी मीणा द्वारा हेल्थ इंडिकेटर्स पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। रिपोर्ट देखने के बाद जिला कलक्टर श्री शेखावत ने कहा कि जिले का सरकारी स्तर पर चिकित्सकीय ढांचे को और अधिक मजबूत किया जाए। इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को चिकित्सा सेवा को पुनित कार्य समझकर लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ गुणवत्तापूर्ण तरिके से दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव ढाणी स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जाना चाहिए। गांवों में विशेषकर इन दिनों मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर मजबूत स्वास्थ्य प्रबंधन स्थापित किया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 वि डी मीणा
ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पूर्व पालना रिपोर्ट तथा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लें और यदि कहीं कमी पाई जाए तो आवश्यक सुधार करवाया जाए।

बैठक के दौरान पीएमओ डॉ0 अशोक जैन सहित कार्यालय के अन्य अनुभाग अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण खण्ड स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी/पीएचसी इंचार्ज एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing