गंगापुर सिटी, 24 दिसम्बर 2024 | सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जिलेवासियों से अपील की। इस दौरान उन्होंने वाहन को निर्धारित गति से ज्यादा तेज यानी कि ओवर स्पीडींग वहीं करने का जिलेवासियों से आग्रह किया। हेलमेट के उपयोग एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करने को कहा। वहीं अभियान चलाकर यातायात के नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए परिवहन निरीक्षक को निर्देशित किया|
जिला कलक्टर ने बताया कि यातायात के नियमों के प्रति आमजन को जागरूक कर उनमें स्वअनुशासन का संचार कर जिले को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त बनाया जा सकता है| उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चालान बनाने की कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पूर्ण रूप से जमीनी स्तर पर प्रभावी तौर पर कमी लाने के लिए आमजन को जागरूक कर स्वअनुशासन के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की पूर्ण रूप से पालना कराना सुनिश्चित किया जा सकता है। इसीलिए जिले में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहें है|
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आमजन एवं युवाओं को यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी देना है। साथ ही वाहन चलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास लाईसेंस एवं हेलमेट होना अनिवार्य है। वहीं दुपहिया वाहन चालक अपने वाहन का बीमा आवश्यक रूप से करवाएं।