सामाजिक जन जागरूकता बढाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का करें आयोजन – जिला कलक्टर

Support us By Sharing

सामाजिक जन जागरूकता बढाने के लिए विशेष कार्यक्रमों का करें आयोजन – जिला कलक्टर

भरतपुर, 26 जून। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में बेटी बचाओ- बेटी पढाओं तथा महिला सुरक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रति सकारात्मक सोच एवं सामाजिक जन जागरूकता लाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सोनोग्राफी के माध्यम से लिंग निर्धारण की जाॅच कर रहे लोगों के विरूद्ध डिकाॅय आॅपरेशन करायें। उन्होंने उड़ान योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना को धरातल पर लाकर महिला एवं बालिकाओं को संक्रमण रोगों से बचाया जा सके। उन्होंने शिक्षा सेतु योजना एवं एनटीटी के माध्यम से शिक्षा से वंचित एवं ड्राॅपआउट बालिकाओं को शिक्षा से जोडने का प्रयास करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को निर्देश दिये कि आंगनबाडी केन्द्रों में पंजीकृत धात्री महिलाओं एवं बच्चों की कुपोषण जाॅच कर उपचारित करें, खासकर मेवात क्षेत्र में विशेष ध्यान दें। उन्होंने महिला अत्याचार के लंबित प्रकरणों की शीघ्र जाॅच कर न्यायालय में चालान पेश करने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि एनीमिया रोग से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की जाॅच कराकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करायें एवं उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बच्चों का डोर-टू-डोर सर्वे कराकर विद्यालयों में नामांकन कराने के साथ ही ड्राॅपआउट बच्चों खासकर बालिकाओं को पुनः विद्यालयों से जोडने के निर्देश दिये।
महिला एवं सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
जिला कलक्टर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिये कि वे पक्षकारों की काॅउन्सलिंग के तहत की गई समझाईश के बाद साथ रह रहे लोगों की निर्धारित समय पर सत्यापन करें तथा समस्या होने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने वन स्टाॅप सेन्टर पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर संबंधित थानों के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन कराकर न्यायालयों में चालान प्रस्तुत करायें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र आर्य, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ लक्ष्मण सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
————

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *