सवाई माधोपुर, 26 सितम्बर। केन्द्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर की 67वीं वाषिक साधारण सभा बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को बैंक प्रधान कार्यालय बजरिया मानटाउन सवाई माधोपुर में आयोजित हुई।
बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि समिति सदस्यों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुधारने में सहकार से समृद्धि योजना को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। कलक्टर ने अपने प्रशासकीय उद्बोधन में बैंक की कार्यप्रणाली, आय व्यय का ब्यौरा, आगामी योजना सहित विभिन्न विषयों को सदन के समक्ष रखा व बताया कि बैंक को चालू वित्तीय वर्ष में 66.21 लाख रुपए का शुद्ध लाभ एवं 800.92 लाख रुपए का संचित लाभ रहा।
बैंक के प्रबंध निदेशक ओपी जैन ने सभी आगंतुक सदस्यों का अभिवादन करते हुए आमसभा का एजेंडा प्रस्तुत किया एवं सदन में पिछली आम सभा व बैठकों में लिए गए निर्णय की पुष्टि के लिए प्रस्ताव रखा। जिसकी सदन में ध्वनि मत से पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि सदस्यों से प्राप्त सुझावों एवं प्रस्तावों पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा। इसमें जो कार्य बैंक स्तर से संभव होंगे वह यहां से किए जाएंगे एवं जो राज्य सरकार के स्तर के हैं उन्हें पत्र व्यवहार कर सरकार से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान सदन में केवीएसएस बौंली के पूर्व चेयरमैंन देवपाल मीणा ने सदन के समक्ष समितियों में पर्याप्त खाद की व्यवस्था करने, सदस्यों को उधार खाद देने व नैनो यूरिया जबरन देना बंद करने का प्रस्ताव रखा। केवीएस हिंडौन के चेयरमैन भूपेंद्र सोलंकी ने समिति के मृतक सदस्यों की भूमि का नामांतरण ग्राम सेवा सहकारी समिति के अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिए जाने के बाद खोले जाने की मांग की। खेड़ला अध्यक्ष राम लखन गुर्जर ने नैनो यूरिया के उपयोग की जानकारी के लिए शिविर आयोजित करने एवं संसाधन उपलब्ध करवाए जाने की मांग की। सदस्य केदार गोयल, नेतराम मीणा, बाबूलाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने समितियों में गोदाम निर्माण कराने, समिति की व्यवसाय वृद्धि एवं व्यवस्थापकों का वेतन उपलब्ध कराने सहित समिति सदस्यों के हित में सकारात्मक प्रयास करने एवं बैठक की कार्यवाही विवरण सभा से पहले सदस्यों को उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा।
बैंक प्रबंध निदेशक जैन ने सभी सुझावों को ध्यान में रखकर क्रियान्वित्ती का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक दशरथ सिंह सोलंकी ने किया।
इस दौरान उप रजिस्ट्रार डॉ. किशन लाल मीणा, केंद्रीय सहकारी बैंक स्टाफ, केवीएस के अध्यक्ष, गंगापुर सिटी, करौली व सवाई माधोपुर जिले की सहकारी समितियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।