आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 7 अप्रैल। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेकर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित राज्य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए गर्मियों में पर्याप्त जलापूर्ति हेतु पूर्व तैयारियों, हर घर नल योजना के तहत नये कनेक्शन सुनिश्चित करने, कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, सीवरेज कनेक्शन, पेंशन सत्यापन, ई-केवाईसी, बिजली कनेक्शन, अतिक्रमण, जनसुनवाई एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सभी पात्रजनों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने हेतु कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुचारू एवं गुणवत्तपूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ सामुहिक रूप से निरीक्षण कर आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय मीणा को प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर लाभांवित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता बीएल मीणा को प्रदान किए।
उन्होंने समस्त राजकीय कार्य ई-फाईल के माध्यम से करते हुए न्यूनतम समय सीमा में फाईलिंग निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों को नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने रोड सेफ्टी के तहत सभी ब्लैक स्पोट्स पर चैतावनी बोर्ड लगवाने, सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकडकर गौशालाओं में छोडने हेतु अतिरिक्त वाहन लगाने सहित विशेष कार्यवाही करने को कहा। साथ ही रोड सेफ्टी टास्क फोर्स को अधिक सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के विकास कार्य चल रहे हैं उनकी निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये, डीपाआर तैयार कराने से लेकर कार्य पूर्ण होने तक निगरानी रखते हुये कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने सभी विभागों को उनके संबंधित योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र को लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीणा, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।