परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत सहित सीएमएचओ डॉ0 मीणा हुए राज्य स्तर पर सम्मानित

Support us By Sharing

शाहपुरा|परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना एवं व्यक्तिगत पुरस्कार योजना वर्ष 2023-2024 में शाहपुरा जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत के कुशल नैतृत्व के परिणामस्वरूप जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में वर्ष 2023-24 के दौरान शाहपुरा जिले को प्रदेश में पाँचवे स्थान की प्राप्ति हुई है।

परिवार कल्याण क्षेत्र में इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अर्जित करने पर जिला कलक्टर श्री आर एस शेखावत सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी डी मीणा व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ एस एन शर्मा को 11 जुलाई गुरूवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में जिले की टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप शाहपुरा जिले ने राज्य में पाँचवे स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण क्षेत्र में इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अर्जित करने पर जिला कलेक्टर को राज्य स्तरीय चयन समिति के द्वारा चयन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

जिला स्तरीय अधिकारियों को यह पुरस्कार परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर गुरूवार को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, ओटीएस चौराहा, झालाना लिंक रोड़ झालाना डूंगरी, जयपुर में प्रदान किया गया।


Support us By Sharing