संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिए त्वरित समाधान के निर्देश
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर, 21 नवंबर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण करने तथा नागरिकों को सुशासन देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमाज्ञान के प्रकरणों का निस्तारण दोनों पक्षों की उपस्थिति में मौका पर्ची पर हस्ताक्षर करवाकर एवं उसके फोटो खिंचवाकर किया जाए ताकि बाद में किसी प्रकार का अनावश्यक विवाद उत्पन्न न हो। वहीं उन्होंने अतिक्रमण के मामलों में राजस्व अधिकारियों को पुलिस विभाग के समकक्ष अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर निस्तारित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने हटाए गए अतिक्रमणों की रिपोर्ट संयुक्त रूप से जिला कलक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। वहीं उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नव मतदाता विशेषकर महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के निर्देश भी दिए है।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को सोमवार को होने वाली साप्ताहिक बैठक में बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों के साथ-साथ विभागीय योजनाओं खाद्-उवर्रक की उपलब्धता, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्य घर के साथ-साथ मुख्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने इसके साथ-साथ बैठकों का कार्यवाही विवरण भी नियमित रूप से जिला कलक्टर कार्यालय को निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
इस दौरान आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने, साफ-सफाई करवाने सहित राजस्व, समाज कल्याण, नगर परिषद, पुलिस विभाग से संबंधित 68 अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरी शंकर मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।