माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की हुई समीक्षा
डीग, 03 मार्च। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिनांक 01.03.2025 को डीग-भरतपुर जिले के बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मंशा के अनुरूप डीग जिले को दिए गए समस्त बजट घोषणाओं को अधिकारी शीघ्रातिशीघ्र धरातल पर लाए। उन्होंने बताया कि सवाई खेड़ा डिप्रेशन के कार्य के लिए कार्यालय आदेश 01.03.2025 को किया जा चुका है। जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सवाई खेड़ा डिप्रेशन कार्य 01.03.2026 तक पूर्ण कर लिया जाए। श्री कौशल ने कहा कि उक्त कार्य की त्रैमासिक आधार पर नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलेक्टर उत्सव कौशल सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जा रही बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कुम्हेर में हवाई पट्टी निर्माण हेतु भी समीक्षा की। इस दौरान अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए साथ ही संबंधित विभाग के सेक्रेटरी को चिट्ठी की एक प्रतिलिपि सूचनार्थ भेजने की बात कही गई। वहीं उपखंड अधिकारी कुम्हेर को हवाई पट्टी के भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव तैयार करने और खसरा नंबर चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को मौजूदा हवाई पट्टी को सुदृढ़ करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उक्त प्रस्ताव जीएडी को भेजने की भी बात की गई। कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कामां बस स्टैंड निर्माण का कार्य 23.02.2025 को प्रारंभ हो गया है और दिनांक 14.02.2025 कार्यालय आदेश जारी किया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने डीग बस स्टैंड निर्माण के लिए कार्यालय आदेश जारी कर दिनांक 31.12.2025 तक कार्य पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कार्यों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा।