जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक


अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

डीग, 17 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने वन विभाग, पुलिस, खनिज एवं परिवहन विभाग के जांच दलों द्वारा जिले में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन की जानकारी लेते हुए कहा कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

वर्ष 2024-25 में खनिज विभाग द्वारा 129 प्रकरण दर्ज; 175.35 लाख रुपए की हुई वसूली

इस दौरान खनि अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि जिला डीग की तहसील पहाड़ी, कामां, डीग, कुम्हेर, नगर, सीकरी, रारह, जनूथर एवं जिला भरतपुर की तहसील भरतपुर और नदबई में कुल 413 खनन पट्टे हैं। इस दौरान अवैध खनन/ निर्गमन के विरुद्ध वर्ष 2023-24 में कुल 193 प्रकरण दर्ज किए गए जिसके अंतर्गत 208.70 लाख रुपए की वसूली की गई। इस दौरान 14 एफ.आई.आर दर्ज किए गए। वहीं 2024-25 सत्र में 129 प्रकरण दर्ज किए गए और 175.35 लाख रुपए की वसूली की गई तथा 15 एफ.आई.आर दर्ज किए गए। दिनांक 26 मई, 2024 को नांगल क्षेत्र के खसरा संख्या 365 में अवैध पाए जाने पर विभाग द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई कर एक पोकलेन मशीन को जब्त कर सरकार किया गया तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध पुलिस थाना पहाड़ी में नामजद एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें :  Nathdwara : आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण ही शिविर का उदे्दश्य : विधायक सुदर्शन सिंह रावत

24 अक्टूबर, 2024 को छपरा क्षेत्र में पांच पोकलेन मशीन/वाहनों को किया जब्त

दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को नांगल क्षेत्र में ही खंडित खनन पट्टा के समीप अवैध खनन पाए जाने पर विभाग द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई कर एक पोकलेन मशीन को जब्त सरकार किया गया तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध पुलिस थाना पहाड़ी में नामजद एफ.आई.आर दर्ज कराई गई। इसके अतिरिक्त 24 अक्टूबर 2024 को छपरा क्षेत्र में अवैध खनन पाए जाने पर विभाग द्वारा अवैध खनन पाए जाने पर पांच पोकलेन मशीन/वाहनों को जब्त सरकार किया गया। इसी प्रकार 28 फरवरी 2025 को की गई कार्रवाई में छपरा क्षेत्र में अवैध खनन पाए जाने पर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now