जिला कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक


धर्मगुरु, सीएलजी सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित सभी सदस्यगण के साथ की गई बातचीत

डीग, 11 मार्च। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलंडी, चेटीचंड, ईदुलफितर आदि पर आपसी सौहार्द्ध व शांति बनाये रखने के लिए धर्मगुरु, सीएलजी सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित सभी जिला शांति समिति सदस्यगण के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर डीग में आपसी भाईचारे के प्रिय कहानियां सामने आए जो सभी के लिए उदाहरण बने। बैठक में सभी सदस्यों ने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि त्यौहारों को हसीं खुशी मनाते हुए आपसी सौहार्द्ध के लिए वे समन्वय से कार्य करते हुए नियमों की पालना करेंगे।

इस दौरान त्यौहार के मौके पर अवैध शराब के संबंध में सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिला कलेक्टर ने बैठक के कार्यवृत्त में इसे विशेष रूप से उल्लेखित करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को त्योहारों के अवसर पर अवैध शराब पर पूर्णतः रोकथाम लगाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना को रोका जा सके। विशेष रूप से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करने की बात की गई ताकि भ्रामक अफवाह न फैले। श्री कौशल ने सभी से अपील की कि वह होली के अवसर पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जिम्मेदारी से त्योहार मनाएं और नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं। आमजन असाजिक तत्व या व्यवधान पैदा करने वाले लोगों की पहचान कर तुरन्त प्रशासन-पुलिस को अवगत कराए। छात्रों के बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर एवं आमजन की सहूलियत के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र को बिना जिला प्रशासन की अनुमति के प्रयोग में न लेने के निर्देश दिए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now