जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक


राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर, 10 मार्च। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व अर्जन करने वाले आबकारी, खनिज, परिवहन, वाणिज्यिकर, स्टाम्प एवं पंजीयन विभागों के अधिकारियों की बैठक कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से आवंटित लक्ष्यों एवं उनके विरूद्ध अर्जित राजस्व अर्जन के साथ-साथ बकाया वसूली की समीक्षा कर राजस्व बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के विŸाीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध 73.93 प्रतिशत वसूली पर बकाया राशि की वसूली हेतु बाकीदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी अधिकारी अनिल यादव को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि निलम्बन या बन्द होने के बावजुद कोई भी खुदरा शराब की दुकान अनाधिकृत संचालित न हो तथा जिले मे अवैध हथकड शराब बनाने व अवैध शराब बेचने वालो पर स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान चलाकर अधिकाधिक नियमानुसार कार्यवाही करे।
उन्होंने परिवहन विभाग को आवंटित लक्ष्य से कम प्रगति पर वाहनों की ओडिट समय पर करवाने, अवैध खनन सामग्री परिवहन एवं ऑवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग बढ़ाने, बिना नंबर वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर राजस्व अर्जन संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना को दिए। साथ ही डिफाल्टर वाहनों की जांच कर डिमांड नोटिस जारी करने एवं टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहनों का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनकंपाउड चालानो में शत-प्रतिशत वसूली के प्रयास किये जाकर आगामी माह मे बेहतर रणनीति बनाकर आवंटित लक्ष्यानुसार राजस्व अर्जन की कमी पूर्ति के प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने व बकाया वसूली में प्रभावी कार्यवाही कर अधिक से अधिक राजस्व अर्जन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध 61.12 प्रतिशत लक्ष्य अर्जन पर असंतोष व्यक्त करते हुए आवंटित लक्ष्य अर्जित करने, प्रतिदिन रिर्पाेटिंग करने, रोड चेकिंग, जीएसटी की शिकायत प्राप्त होने पर जांच करने, गौदामो की जांच आदि के सख्त निर्देश वाणिज्यिक कर अधिकारी जगमोहन मीना को दिए। अवैध फर्माे, होटल्स, मोटल्स इत्यादि पर विशेष निगरानी के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने उप पंजीयक भांवरा, गंगापुर सिटी, टोडरा, चौथ का बरवाडा व बरनाला की वसूली निर्धारित लक्ष्यानुसार नही पाई जाने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। सभी उपपंजीयकों को अपनेे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर पटटा हस्तान्तरण तथा रजिस्टीª की कार्यवाही को प्रोत्साहित सुनिश्चित करने, अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रखकर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now